
- बीच सडक पुलिसवाले ने महिला दरोगा पर चलाई गोली, खुद की भी उडाई खोपडी, पूरा शहर हैरान - June 24, 2022
- Draupadi Murmu: पहले 2 बेटों की हुई मौत, फिर पति भी चल बसे; तब द्रौपदी मुर्मू को यहां से मिला सहारा - June 24, 2022
- जोश में आकर प्रेमी के घर में ही घुस गई प्रेमिका, घंटों तक करवाती रही… - June 24, 2022
मुज़फ़्फ़रनगर: जनपद मुज़फ़्फ़र नगर की अंडर 16 क्रिकेट टीम के चयन के लिए आज अल्मासपुर में मैग स्पोर्ट्स ग्राउंड पर ट्रायल आयोजित हुआ। जिसमें पंजिकृत 79 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुज़फ़्फ़र नगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर के अनुसार सुबह के सत्र में 3 घण्टे में खिलाड़ियों की बैटिंग ,बोलिंग और फील्डिंग को चयन समिति के विकास राठी और रोहन त्यागी द्वारा परखा गया।
इन 79 खिलाड़ियों में 41 बल्लेबाज और 38 गेंदबाज शामिल रहे।चुने हुए खिलाड़ी की सूची एसोसिएशन की वेबसाइट एम सी ए क्रिकेट डॉट टी वी पर जल्दी ही अपलोड कर दी जाएगी।
इन्ही खिलाडीयो में से आगे अच्छा प्रदर्शन करने वालो को प्रदेश की अंडर 16 टीम में आने का मौका मिलेगा।आज चयन ट्रायल पर निदेशक संजय शर्मा , संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, विकास राठी ,रोहित चौधरी मैग के निदेशक गौरव अरोरा ,अरशद और अमित जावला भी उपस्थित रहे।