मुजफ्फरनगर के सिसौली में शोक सभा कर कार्तिक बाल्यान को दी श्रद्धांजलि

Tribute paid to Karthik Balyan by condolence meeting in Sisauli, Muzaffarnagar
Tribute paid to Karthik Balyan by condolence meeting in Sisauli, Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। डाक कांवड़ियों के संघर्ष के दौरान मंगलौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर हरियाणा के पानीपत जनपद के चुलकाना के डाक कांवड़ियों से आगे निकलने की होड़ में हुए संघर्ष में मारे गए सिसौली निवासी सेना के जवान कार्तिक बालियान की शोकसभा में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक व बुढ़ाना से रालोद विधायक राजपाल बालियान समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आसपास के इलाके के ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों व प्रमुख लोगों ने कस्बा सिसौली में शोकसभा में पहुंचकर कार्तिक के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

लेपरान पट्टी में मृतक कार्तिक बालियान के परिजनों ने घेर में ही शोकसभा का आयोजन किया था। यहां पर सुबह से ही आसपास के गांवों व इलाकों से लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने लगे थे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और उनके भतीजे गौरव टिकैत के साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक, बुढाना के रालोद विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, बावना मंच के अध्यक्ष उद्यम सिंह, अर्जुन अवार्ड विजेता शौकेंद्र तोमर बड़ौत, जिला पंचायत सदस्य विजय दुल्हरा आदि काफी लोग शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे। शोकसभा में कुछ वक्ताओं ने इसे सिसौली पर हमला बताया और हमलवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग रखी। कुछ ने इसे सरकार के कांवड़ यात्रा को किए गए अच्छे प्रबंधों पर चोट बताया। केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कार्तिक बालियान के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।