तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका को जिंदा रखने की कोशिश कर रही हूं: किरण भट्ट

Trying to keep Nattu Kaka alive in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Kiran Bhatt
Trying to keep Nattu Kaka alive in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Kiran Bhatt
इस खबर को शेयर करें

सोनी सब पर पिछले 14 सालों से आ रहा पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कौन नहीं देखता। सभी अपने खाली समय में भी इस टीवी सीरिज को देखना पसंद करते हैं। टीवी न सही मोबाइल में ही इससे जुड़ी खबरें और वीडियोज इंजॉय करते हैं। हालांकि इस शो ने पिछले कुछ दिनों में दर्शकों को बहुत निराश भी किया है। क्योंकि इससे जुड़े कुछ कलाकार या तो शो को छोड़कर चले गए हैं या फिर दुनिया। ऐसे में नट्टू का कैरेक्टर प्ले कर रहे घनश्याम नायक भी अब हमारे बीच नहीं हैं। बड़े दिन बाद मेकर्स ने उनकी खाली जगह को भरी है, जिन्हें दर्शक अपनाने में लगे हुए हैं।

दरअसल, थिएटर के दिग्गज किरण भट्ट नए नट्टू काका (Nattu Kaka) के रोल में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ईटाइम्स से खास बातचीत में कहा, ‘नट्टू काका के इस आइकॉनिक कैरेक्टर को निभाते हुए बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे असित मोदी जी ने इस रोल के ऑडिशन के लिए बुलाया था। और जिस तरह से मैंने किया, वह मेकर्स को खूब पसंद आया। ऐसे मुझे यह रोल मिला। असित जी ने बोला कि मुझे ये रोल करना ही होगा। और मैं उनको मना नहीं कर सका।’

किरण भट्ट की हुई थी ‘नट्टू काका’ से मुलाकात
किरण भट्ट (Kiran Bhatt) ने कहा कि उनकी मुलाकात पहले घनश्याम नायक से कई बार हुई थी। ‘मैं हमेशा उनसे यही कहता था कि शो अच्छा चल रहा है। लेकिन मुझे नहीं पता था एक दिन मैं ही उनको रिप्लेस कर दूंगा। शो के पहले दिन का शूट मेरे लिए बहुत इमोशनल था।’ बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को को घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) का निधन हो गया था। वह लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे।

घनश्याम नायक को कर रहे हैं किरण भट्ट कॉपी
किरण भट्ट से आगे पूछा गया कि क्या वह Taarak Mehta ka ooltah Chashmah के नट्टू काका को कॉपी कर रहे हैं या फिर कुछ नया फ्लेवर जोड़ रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘ये जो नट्टू का कैरेक्टर है उसको जिंदा रखने के लिए मैं उनके रंग-ढंग को कॉपी करने की कोशिश अपने तरीके से कर रहा हूं। लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं इसलिए मैं उनके जैसे ही करने की कोशिश कर रहा हूं।’

किरण भट्ट हैं गुजराती थिएटर के महारथी
किरण भट्ट ने आगे बताया, ‘मैंने बहुत समय पहले डेली सोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी किया था। इसमें मैंने केतकी दवे के भाई का किरदार निभाया था। वह अलग शो था और तारक अलग है। आज के समय बहुत सारी चीजें बदल गई हैं। आ के समय में चीजें बहुत प्रोफेशनल हो गई हैं। मैंने बहुत शोज नहीं किए लेकिन गुजराती थिएटर में बिजी रहा हूं। यहां मैं प्रड्यूस और डायरेक्टर तो करता ही था। साथ ही लिखता था और कभी-कभार अभिनय भी करता था।’