मुजफ्फरनगर में त्यागी समाज का धरना, 15 दिन में भी कार्रवाई न होने से नाराजगी

Tyagi community protest in Muzaffarnagar, displeasure over not taking action even in 15 days
Tyagi community protest in Muzaffarnagar, displeasure over not taking action even in 15 days
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में त्यागी भूमिहर समाज के लोगों ने धरना देकर श्रीकांत त्यागी परिवार का उत्पीड़न करने वाले पुलिसकर्मियों तथा भाजपा सांसद पर कार्रवाई की मांग की। नोएडा में श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर उसकी पत्नी अनु त्यागी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। श्रीकांत त्यागी की पत्नी व बच्चों का उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए त्यागी समाज ने इस घटना के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए 15 दिन का समय दिया था। मंगलवार को 15 दिन पूरे होने पर कार्रवाई न होने से नाराज त्यागी समाज के लोगों ने डीएम कार्यालय पर धरना प्रारंभ कर दिया।

दी चेतावनी, उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा त्यागी भूमिहार समाज

डीएम कार्यालय पर दिये धरने में त्यागी भूमिहर समाज के लोगों ने कहा कि नोएडा में श्रीकांत त्यागी पर अकारण गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। कहा कि यदि श्रीकांत त्यागी किसी महिला से अभद्रता का आरोपित है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। त्यागी समाज उसका विरोध नहीं करेगा। लेकिन उसकी पत्नी तथा बच्चे जो इस मामले में बिल्कुल बेकसूर हैं, नोएडा पुलिस ने स्थानीय सांसद के इशारे पर उनका उत्पीड़न किया। श्रीकांत त्यागी की पत्नी को अवैध रूप से हिरासत में रखकर टार्चर किया गया। जो अपरध श्रीकांत त्यागी ने किया था उससे इतर उस पर गैंगस्टर की धाराएं लगाकर पूरे समाज को अपमानित करने का काम किया गया। कहा कि इन सब बातों को लेकर नोएडा में पंचायत का आयोजन कर सरकार से मांग की गई थी कि 15 दिन के भीतर ऐसे हालात के जिम्मेदार नोएडा पुलिस के संंबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। जिसको लेकर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर धरना दिया जा रहा है। सीएम के नाम दिये जा रहे ज्ञापन में समाज के लोगों ने कहा कि त्यागी समाज एक महिला और मासूम बच्चों के उत्पीड़न पर चुप नहीं बैठेंगे। उन्हें इसाफ दिलाया जाएगा। इस मौके पर शुभम त्यागी, राजेश्वर दत्त त्यागी, अम्बरीश त्यागी, श्रीकांत त्यागी, अनुज त्यागी, आशीष त्यागी, बाबी त्यागी,ब्रजभूषण त्यागी, शेखर त्यागी आदि शामिल रहे।