मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बदमाश को ठोकी गोली, लूटी गई रकम और हथियार बरामद

Police shot the miscreant in Muzaffarnagar, recovered the looted money and weapons
Police shot the miscreant in Muzaffarnagar, recovered the looted money and weapons
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों से लूट गई रकम, मोबाइल, कारतूस और असलह बरामद हुआ है।

SP देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “5 सितंबर को बदमाशों ने गांव पारासौली के जंगल में एक व्यक्ति को लूट लिया था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया था। सोमवार देर रात 2 बदमाश बाइक पर आते दिखाई दिये। दोनों संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। उन्होंने अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिससे वह गिर गए और उन्हें दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाशों की शिनाख्त कर ली गई। अस्पताल में दोनों बदमाशों ने अपना नाम विजय और सत्यम बताया। वह बागपत के टीनू गांव के रहने वाले हैं।