UBSE 10th-12th Date Sheet 2024: उत्तराखंड बोर्ड ने जारी की कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट, 27 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

UBSE 10th-12th Date Sheet 2024: Uttarakhand Board released the datesheet of class 10th-12th, examination will start from 27th February.
UBSE 10th-12th Date Sheet 2024: Uttarakhand Board released the datesheet of class 10th-12th, examination will start from 27th February.
इस खबर को शेयर करें

Uttarakhand Board 10th-12th Date Sheet 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं यानी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा की डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तराखंड बोर्ड टाइम-टेबल 2024 के पीडीएफ के अनुसार, उत्तराखंड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी, 2024 से लेकर 16 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएंगी.

बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि “29 दिसंबर 2023 को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, उत्तराखंड के सभागार में अध्यक्ष, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की अध्यक्षता में वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल निर्धारित करने के लिए परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी. परीक्षा समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की थ्योरी परीक्षाएं 27 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी और 16 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी.”

वहीं, उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने विषयवार डेटशीट साझा करने के साथ-साथ टाइम स्लॉट भी प्रदान किया है, जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी. शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं की थ्योरी परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस बीच, कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा.

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं डेट शीट 2024: यूबीएसई हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें?
1. उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘परीक्षा योजना’ अनुभाग पर क्लिक करें.
3. अब, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शेड्यूल 2024.”
4. अब यूबीएसई परीक्षा तारीख 2024 की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी.
5. यहां आप परीक्षा की तारीख, समय और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से जांचें.
6. अंत में इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.