कल जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम, जानें कैसे देख सकते हैं घर बैठे रिजल्ट

UP Board 10th, 12th results may be released tomorrow, know how you can check results sitting at home
UP Board 10th, 12th results may be released tomorrow, know how you can check results sitting at home
इस खबर को शेयर करें

UP Board 10th 12th Result 2024 Date and Time, Kab Aayaga Sarkari Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र बहुत बेसब्री से अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, जो बहुत जल्द खत्म होने वाला है। उत्तर प्रदेश बोर्ड सूत्रों से आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, यूपी बोर्ड एजुकेशन काउंसिल कल यानी 10 अप्रैल 2024 के दिन मैट्रिक और इंटर के परिणामों की घोषणा कर सकता है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान एक साथ कर सकता है, जिसके साथ 10वीं के टॉपर्स और 12वीं की तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट और उनको मिलने वाले पुरस्कारों की घोषणा भी का जा सकती है। नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर एक्टिव कर दिए जाएंगे।

यूपी बोर्ड से मिली अपडेट के अनुसार, बोर्ड की तरफ से 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम महज 12 दिन में पूरा कर लिया गया है। बोर्ड की तरफ से इस बात के संकेत भी मिले हैं कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष नतीजे जल्दी जारी किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या इस वर्ष 55 लाख से ज्यादा है। इन 55 लाख छात्रों में अकेले 29,47,311 छात्र 10वीं मैट्रिक के हैं।

अगर आप भी यूपी बोर्ड के छात्र हैं और अपना परिणाम घर बैठे देखना चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे देखने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

स्टेप 1. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर Result के टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. सामने आए परिणामों में से 10वीं या 12वीं का ऑप्शन चुनें।

स्टेप 4. ऑप्शन चुनने के बाद विंडो में लॉगिन डिटेल, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 5. अब आपका परिणाम आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।