UP Petrol Diesel Price Today: यूपी के किस शहर में क्या है पेट्रोल डीजल के दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

UP Petrol Diesel Price Today: What is the price of petrol and diesel in which city of UP, see the complete list here
UP Petrol Diesel Price Today: What is the price of petrol and diesel in which city of UP, see the complete list here
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ: बढ़ती महंगाई से लोगों में नाराजगी और विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को तेल कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में भी कीमतों में कमी गई। इस कटौती के बाद यूपी में पेट्रोल 9 रुपये और डीजल करीब साढ़े 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। नई दरें शनिवार-रविवार की आधी रात से लागू हो गईं। कटौती के बाद लखनऊ में पेट्रोल 95.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया है।

केंद्र सरकार ने इसके पहले 4 नवंबर 2021 को भी पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। हालांकि, 23 मार्च 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई थी। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में हुई वृद्धि को जिम्मेदार बताया गया था। बहरहाल उत्पाद शुल्क में ताजा कटौती होने के बाद पेट्रोल पर केंद्रीय कर घटकर 19.9 रुपये प्रति लीटर रह गया है, जबकि डीजल के मामले में यह 15.8 रुपये प्रति लीटर है।

महंगाई को कम करने के उपायों के तौर पर इस कमी को देख जा रहा है। यूपी में पेट्रोल और डीजल की दरों में एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोक-कल्याण को समर्पित इस निर्णय से समाज का हर वर्ग समान रूप से लाभान्वित होगा। सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलिंडर की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। यह सब्सिडी 12 सिलिंडर तक ही मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। यूपी की भी उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

सब्सिडी से उज्जवला लाभार्थियों को होगा लाभ
राजधानी में उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर लेने वाली महिलाओं को अब चूल्हा फूंकने से निजात मिल सकेगी। केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के सिलिंडर पर 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया है। इससे महिलाओं को अब सिलिंडर 840.50 रुपये का पड़ेगा। वहीं सामान्य लोगों को सिलिंडर के लिए 1040.50 रुपये अदा करने होंगे। रसोई गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमतों ने महिलाओं को फिर से चुल्हे फूंकने के लिए मजबूर कर दिया था। अब माना जा रहा है कि उज्ज्वला योजना के सिलिंडरों के दाम 200 रुपये कम होने से राहत मिलेगी। पिछले पांच सालों में प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत बीपीसीएल ने 68,656, एचपी ने 68,496 और आईओसीएल ने 75,020 सिलिंडर बांटे हैं।

यूपी के शहरों में पेट्रोल और डीजल की नई दर (कीमत रुपये प्रति लीटर)

शहरपेट्रोलदाम में कमीडीजलदाम में कमी
लखनऊ95.578.5489.766.94
नोएडा97.008.6890.147.01
गाजियाबाद96.269.0089.457.37
वाराणसी97.398.0090.566.41
कानपुर नगर96.268.6889.457.07
गोरखपुर96.928.5590.096.94
बाराबंकी96.728.5689.906.96
प्रयागराज97.038.7390.227.12
अलीगढ़96.998.3990.136.79
कानपुर ग्रामीण96.668.8689.847.24
कन्नौज97.228.4190.396.80
झांसी96.708.6289.877.01
रायबरेली96.888.8090.067.18
लखीमपुर97.718.5890.876.98
मथुरा96.438.2789.586.68
मेरठ96.318.5989.496.99
मुरादाबाद97.188.7890.357.16
मुजफ्फरनगर96.558.7689.737.15
प्रतापगढ़97.848.5391.006.93
रामपुर97.128.6690.297.05