यूपी सरकार की इन दो शहरों को बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से चमकेगी सड़कें

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों पर राज्य सड़क निधि योजना के तहत विभिन्न जिलों के 15 मार्गों के चालू कार्यों के लिए 6 करोड़ 70 लाख एक हजार रुपये की अवशेष धनराशि का आवंटन शासन द्वारा किया गया है। इस संबंध में शासनादेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इन 15 कार्यों में प्रयागराज में 14 तथा बस्ती में एक कार्य होंगे।

जारी शासनादेश में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2022 तक कर लिया जाय और उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से शासन को प्रेषित किया जाए। साथ ही राज्य सड़क निधि नियमावली के प्राविधानों का पालन करते हुए कार्य पूरे कराए जाएं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय और शासनादेशों में दिए दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।