उत्तराखंड के सबसे पावरफुल IAS ने त्याग दी लग्जरी कार,जानिए क्यों?

इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड की नौकरशाही में आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सहकारिता विभाग में सचिव हैं. 2004 बैच से प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए बीवीआरसी पुरुषोत्तम 2012 में देहरादून के डीएम रहे. वह पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के पीएस भी रह चुके हैं. आजकल बीवीआरसी एक फिर सूर्खियों में हैं. सूर्खियों की वजह है उनकी साइकिल. दरअसल आईएएस अधिकारी पुरुषोत्तम को जब भी दफ्तर और आसपास आना-जाना होता है तो उनके साथ न तो कोई लग्जरी कार होती है और न ही काफिला. वह एक साधारण सी साइकिल से सफर करते हैं.

सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी का साइकिल से आना-जाना प्रशासनिक सेवा के अन्य अधिकारी के अलावा कर्मचारी सबके लिए किसी अचरज से कम नहीं होता. सहकारिता विभाग में सचिव के रूप में उन्हें न सिर्फ लग्जरी महंगी कार मिली है बल्कि उनके साथ सिक्यूरिटी के जवान भी चलते हैं. बावजूद इसके वह हर दिन 20 किलोमीटर साइकिल से सफर करते हैं. ऐसा उन्होंने पीएम मोदी के फीट इंडिया मूवमेंट से प्रभावित होकर किया है.