यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी, जानिए अब तक कितना हुआ मतदान

Voting for the fifth phase continues in UP, know how much voting has taken place so far
Voting for the fifth phase continues in UP, know how much voting has taken place so far
इस खबर को शेयर करें

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने डाला वोट
पट्टी विधानसभा केसर वजीरपुर मतदान केंद्र पर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने मतदान किया। वहीं, सांसद लल्लू सिंह ने भी मतदान किया।

प्रतापगढ़ में सुबह 9 बजे तक 7.72 फीसदी मतदान
रामपुर खास-7.56 प्रतिशत
बाबागंज 8.21 फीसदी
कुंडा 8.3 प्रतिशत
विश्वनाथगंज 8.29 फीसदी
प्रतापगढ़ 5.97 प्रतिशत
पट्टी 8.8 फीसदी
रानीगंज 6.8 प्रतिशत

बीजेपी नेता रमापति शास्त्री ने गोंडा में वोट डाला
उत्तर प्रदेश प्रदेश मंत्री और बीजेपी नेता रमापति शास्त्री ने गोंडा में वोट डाला। उन्होंने विश्नोहरपुर मतदान केंद्र पर मतदान किया

रुदौली के पारा हाजी में मतदान का बहिष्कार
अयोध्या के रुदौली विधानसभा के पारा हाजी में अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। पुल न बनने के कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा है।

बहुत अच्छी जीत होने वाली है: राजा भैया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ में वोट डाला। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छी जीत होने वाली है। कुंडा में हम अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।

सपा प्रत्याशी के वोट डालते हुए फोटो वायरल
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संदीप यादव का वोट डालते हुए फोटो वायरल हो गया। मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। आरोप है कि मोबाइल बूथ के अंदर कैसे गया। फिलहाल जॉर्ज टाउन पुलिस जांच में जुटी है।

श्रावस्ती में 9.67 प्रतिशत मतदान
भिनगा-9.1 प्रतिशत
श्रावस्ती-10.02 प्रतिशत

सुल्तानपुर में सुबह 9 बजे तक 8.60 फीसदी वोटिंग
सुल्तानपुर-10.22 फीसदी वोटिंग
लंभुआ-7.74 फीसदी वोटिंग
कादीपुर-9.51 फीसदी वोटिंग
इसौली-6.05 फीसदी वोटिंग
सदर-9.2 फीसदी वोटिंग

अयोध्या में 09 बजे तक 9.44 फीसदी वोटिंग
रूदौली- 8.75 प्रतिशत
मिल्कीपूर-10 प्रतिशत
बीकापुर- 9.36 फीसदी
अयोध्या – 8.87 प्रतिशत
गोसाईगंज- 10.2 फीसदी
अयोध्या-9.436 प्रतिशत

अमेठी में 9:00 बजे तक कुल मतदान-8.67 प्रतिशत
गौरीगंज- 7.4 प्रतिशत
अमेठी- 8.3 फीसदी
जगदीशपुर- 9.6 प्रतिशत
विधानसभा तिलोई- 9.3 फीसदी

चित्रकूट में 8.80 प्रतिशत मतदान
चित्रकूट में पांचवें चरण का मतदान जारी है । सुबह 9 बजे तक चित्रकूट और मानिकपुर दोनों विधानसभाओं में 8.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.02 प्रतिशत मतदान
अमेठी में 8.67 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 9.44 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 7.45 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 6.21 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 8.80 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 8.31 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 11.40 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 7.77 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 6.95 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 7.48 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 9.67 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 8.60 फीसदी वोटिंग

हंडिया नगर पंचायत में मतदान का बहिष्कार
प्रयागराज के हंडिया नगर पंचायत के वार्ड दो में प्राथमिक विद्यालय ढेढा मतदान केंद्र पर मतदान रुका है। लोग जल निकासी न होने से आक्रोशित हैं, गुस्साए लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन को पहले भी विरोध प्रदर्शन करके चेताया था।

मतदान के लिए लगी लंबी कतार
सुल्तानपुर सदर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय चौहानपुर में मतदान के लिए लंबी कतार लगी है। लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है।

अमेठी कभी किसी का गढ़ नहीं रहा: संजय सिंह
अमेठी से भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह ने 5वें चरण में मतदान किया। उन्होंने कहा कि अमेठी कभी किसी का गढ़ नहीं रहा, चाहे वह गांधी हो या कोई और। यह हमेशा लोगों से जुड़ा रहा है … यह उत्पीड़कों के खिलाफ युद्ध है।

हम 300 का आंकड़ा पार करेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे: सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज में यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 300 का आंकड़ा पार करेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे। लोगों को निर्णय लेना होगा और वे विकास कार्यों के लिए वोट करेंगे।

लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है: आराधना मिश्रा
यूपी के प्रतापगढ़ में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की नेता और रामपुर खास से पार्टी की उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है। देश और अपने भविष्य के लिए वोट करें। कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने कहा कि रामपुर खास के लोग फिर इतिहास रचेंगे। कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुख्य मुद्दे किसान, युवा, महिला सुरक्षा और मुद्रास्फीति- वे मुद्दे हैं जिनके साथ हम जनता के बीच गए। यूपी के लोग कांग्रेस पर भरोसा करेंगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान केंद्र का दौरा
उपमुख्यमंत्री और सिराथू से भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का दौरा किया। वहीं, पांचवें चरण में वोट डालने के लिए मटेरा के प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र के बाहर लोगों की कतार लगी है।

भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद: रीता
प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने पांचवें चरण में मतदान किया। उन्होंने कहा कि इस चरण में हम 70 फीसदी मतदाताओं के मतदान की उम्मीद कर रहे हैं, इससे बड़ी जीत हासिल होगी।