बिहार में मतदान का समय बदला, जानें नया टाइम; इस वजह से चुनाव आयोग ने लिया फैसला

Voting time changed in Bihar, know the new time; For this reason the Election Commission took the decision
Voting time changed in Bihar, know the new time; For this reason the Election Commission took the decision
इस खबर को शेयर करें

पटना। मौसम के तेवर को देखते हुए चुनाव आयोग ने तीन चरणों के 1700 बूथों पर मतदान का समय बदल दिया है। यह परिवर्तन संबंधित लोकसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों के साथ किए गए परामर्श के बाद किया गया।

इन लोकसभा क्षेत्रों में भी मतदान का समय बदला
दूसरे चरण के लोकसभा क्षेत्र बांका, तीसरे चरण के लोकसभा क्षेत्र मधेपुरा व खगड़िया एवं चौथे चरण के चुनाव क्षेत्र मुंगेर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए बूथों पर मतदान का समय बदलने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही, राज्य के गजट में इसका प्रकाशन भी कर दिया गया है। शेष चुनाव क्षेत्रों के विधानसभा खंडों के लिए मतदान के समय वहीं रहेंगे जो अधिसूचना में दिए गए हैं।

पढ़ें क्या है नया टाइम
चुनाव आयोग के अनुसार बांका लोकसभा चुनाव क्षेत्र के कटोरिया में 172 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक एवं 102 बूथों के लिए मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा। जबकि, बेलहर विधानसभा क्षेत्र में 191 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक एवं शेष 146 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।

वहीं, मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के महिषी विधानसभा क्षेत्र में 207 बूथों पर सात से छह बजे तक, जबकि शेष 107 बूथों पर सात से चार बजे तक मतदान होगा। वहीं, खगड़िया संसदीय क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 299 बूथों पर सात से छह बजे तक, जबकि शेष 60 बूथों पर सात से चार बजे तक मतदान होगा। अलौली व बेलदौर के 67 बूथों पर भी मतदान का समय बदला है। जबकि, मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 230 बूथों पर सात से छह बजे तक एवं शेष 119 बूथों पर सात से चार बजे तक मतदान होगा।

बांका लोकसभा क्षेत्र में ये है टाइमिंग
आयोग के अनुसार दूसरे चरण में केवल बांका संसदीय क्षेत्र के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के 172 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसमें मतदान केंद्र संख्या 12 से 44, 46 से 48, 51 से 60, 62 से 91, 94, 95, 101 से 105, 108 से 116, 118, 119, 121, 122, 127 से 131, 145 से 195, 198 से 205, 208 से 212, 223, 226 से 229, 231, 252 शामिल है। इस विधानसभा के शेष 102 मतदान केंद्र पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। -बेलहर विधानसभा क्षेत्र के 191 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

इसमें मतदान केंद्र संख्या – 22 से 27, 35 से 50, 63 से 70, 72 से 92, 110 से 116, 121 से 165, 168 से 172, 176 से 181, 183 से 199, 205, 207, 208, 212, 213, 221, 225 से 238, 241 से 245, 248 से 252, 255, 258 से 260, 277, 278, 285, 297 से 300, 302 से 311, 315 से 317, 320 से 324, 326, 329, 332 से 337 शामिल है। इस विधानसभा के शेष 146 मतदान केंद्रों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी।