उत्तराखंड में मौसम का बदलेगा मिजाज , इन जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

Uttarakhand- Weather will change, orange alert of heavy rain and hailstorm in these districts
Uttarakhand- Weather will change, orange alert of heavy rain and hailstorm in these districts
इस खबर को शेयर करें

देहरादून : उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान के मुताबिक राज्य में आज रात से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है जिसके दृष्टिगत 31 मार्च और 1 अप्रैल को पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज चमक के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि 31 मार्च को राज्य के नैनीताल तथा देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही राज्य के देहरादून ,हरिद्वार ,पौड़ी , नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने उसी दिन ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है।

जबकि आज गुरुवार को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बिजली गिरने व जान माल की हानि होने की संभावना को देखते हुए भी अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि भारी हिमपात और बरसात के चलते बर्फ जमने के कारण सड़कों में मार्ग अवरुद्ध और विद्युत दूरसंचार को भी नुकसान हो सकता है तथा भारी बरसात के चलते कहीं-कहीं नदी नालों का भी अति प्रभाव निचले इलाकों और खेतों में जलभराव की स्थिति पैदा कर सकता है।