वेस्टइंडीज सरेआम शर्मसार, पहली बार वर्ल्ड कप खेले बिना बाहर, स्कॉटलैंड से मिली हार

West Indies publicly embarrassed, out without playing World Cup for the first time, lost to Scotland
West Indies publicly embarrassed, out without playing World Cup for the first time, lost to Scotland
इस खबर को शेयर करें

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले आखिर वो अनहोनी हो ही गई, जिसका डर हर किसी को सता रहा था. वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज के बिना ही टूर्नामेंट का आयोजन होगा. 48 साल पहले क्रिकेट इतिहास का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार के साथ वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गई.

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज
और श्रीलंका के रूप में दो पूर्व चैंपियन और मजबूत टीमों को कई छोटी टीमों का सामना करना था. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तो यही माना जा रहा था कि दोनों टीमें आसानी से क्वालिफाई कर लेंगी. श्रीलंका तो वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने की कगार पर है लेकिन विंडीज टीम को अपने सबसे बुरे दौर का सामना करना पड़ा.

छक्कों की बारिश करने वाले कैसे हारा वेस्टइंडीज?

फिर बिखर गए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
पहले जिम्बाब्वे और फिर नेदरलैंड्स के खिलाफ चौंकाने वाली हार का सामना करने वाली शेई होप की वेस्टइंडीज की संभावनाएं पहले ही धराशाई होने लगी थी. इसके बाद भी अगर कुछ उम्मीद बाकी थीं तो उसके लिए जीत जरूरी थी लेकिन शायद वेस्टइंडीज पिछले झटकों से नहीं उबर पाई और स्कॉटलैंड के खिलाफ भी वो बिखर गई.