कहीं भी दिखे ये कीड़ा तो तुरंत पकड़ कर बोतल में कर लें कैद, बना देगा घर बैठे करोड़पति!

इस खबर को शेयर करें

दुनिया में कई तरह के जीव मौजूद हैं. कीट-पतंग तो अपने कई तरह के अपने घरों के आसपास देखे होंगे. ज्यादातर लोग कीड़ों से दूर ही रहना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा दुर्लभ कीड़ा (Weird Expensive Insects) है, जो अगर आपके हाथ लग गया तो आपकी किस्मत बदल सकता है? जी हां, ये दुर्लभ कीड़ा बेशकीमती है. ये अगर आपके हाथ लग गया तो आप बैठे-बिठाए करोड़पति बन सकते हैं. जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे है. ये बात बिलकुल सच है.

घरती पर मौजूद इस दुर्लभ कीड़े को पलने में लोग लाखों खर्च करने से भी गुरेज नहीं करते. ये कीड़ा इतना दुर्लभ है कि मार्केट में ब्लैक में खरीदने पर इसकी कीमत लाखों में पहुंच जाती है. हालांकि, ये देखने में बेहद घिनौना लगता है, इस वजह से कई लोग इसे देखना नहीं चाहते. लेकिन जैसे ही इसकी खासियत पता चलती है, वो इसे खरीदने के लिए लाखों खर्च करने को तैयार हो जाते हैं.

करोड़पति बना सकता है कीड़ा
अब आपको बताते हैं कि आखिर इस कीड़े की इतनी कीमत क्यों है? दरअसल, इस कीड़े को स्टैग बीटल (Stag beetle) कहा जाता है. ये छोटा सा कीड़ा बेशकीमती है. ये झट से आपको करोड़पति बना सकता जय. कहा जाता है कि ये छोटा सा, बेहद दुर्लभ कीड़ा करीब दो से तीन इंच बड़ा होता है. दरअसल, ये कीड़ा बेहद दुर्लभ है. ऐसे में एनिमल लवर्स इस खत्म होने की कगार पर पहुंचे कीड़े को खरीदने के लिए पचास लाख से एक करोड़ तक देने को तैयार हैं.

ऐसे करें पहचान
वैसे तो आपने अपने घर के आसपास कई कीड़े देखे होंगे. ऐसे में हम कुछ ऐसे फीचर्स बताते हैं, जिससे आप इस दुर्लभ कीड़े की पहचान कर सकते हैं. इसके सिर पर काले सींग लगे होते हैं. ये करीब सो से पांच इंच के बीच होते हैं. लोग शौक के लिए इस कीड़े को पालते हैं. दावा किया जाता है कि इस कीड़े से कई महंगी दवाइयां तैयार की जाती है. ये सिर्फ गर्म जगहों पर मिलता है. ठंड पड़ने पर इसकी मौत हो जाती है. ये कूड़ों के बीच रहता है.इतना ही नहीं, ये कीड़ा करीब सात साल तक जिंदा रहता है.