दिल्ली मे चोरी के 94 हजार मोबाइल ब्लॉक, अब किसी नेटवर्क से नहीं होंगे कनेक्ट

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: देशभर में मोबाइल फोन्स चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. लोग मोबाइल चोरी होने के बाद एफआईआर भी दर्ज करवाते हैं. कई लोगों को तो ये फोन्स मिल जाते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में चोरी के मोबाइल फोन नहीं वापस मिल पाते. ऐसे में राजधानी दिल्ली में चोरी हुए 94,000 मोबाइल फोन को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.

चोरी हुए इन फोन को लेकर दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज है. इन मोबाइल फोन के अंतर्राष्ट्रीय आईएमईआई नंबरों को पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजना के तहत केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है.

माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के चलते चोरी हुए मोबाइल फोन अब बेचे नहीं जा सकेंगे. अवैध रूप से बेचे जाने वाले चोरी के ये मोबाइल हैंडसेट भारत में कहीं भी किसी भी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पाएंगे. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की तरफ से चोरी के मोबाइल बेचने वालों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से की गई है.