1 करोड़ सरकारी नौकरी, महिलाओं को 1 लाख रुपये, पढ़ें तेजस्वी यादव के चुनावी घोषणा पत्र की खास बातें

1 crore government jobs, Rs 1 lakh for women, read the special features of Tejashwi Yadav's election manifesto.
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने एक करोड़ नौकरियों का वादा किया है। यही नहीं उन्होंने बहनों को एक लाख रुपए देने का भी वादा किया है। यहां तक तक की 10 फसलों के लिए MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का भी भरोसा दिलाया है। तेजस्वी यादव ने राजद के घोषणापत्र में नीतीश के सात निश्चय की तरह 24 वचन दिए हैं। इसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का भी वादा है।

तेजस्वी यादव के 24 वचन
राजद के अपने घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने 24 वचन दिए हैं। पढ़िए तेजस्वी यादव ने राजद के घोषणापत्र में क्या-क्या वादे किए हैं।
देश में 1 करोड़ सरकारी नौकरी
रक्षाबंधन पर गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये
पूरे देश में 500 रुपये में LPG सिलेंडर
देशभर में पुरानी पेशन योजना लागू करेंगे
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे
बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ का स्पेशल पैकेज
बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी
अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा
ड्यूटी के दौरान जान गंवाने पर फौजियों को शहीद का दर्जा
मंडल कमीशन की बची हुई सिफारिशें लागू करेंगे
केंद्र सरकार में आते ही देशभर में 75% आरक्षण लागू करेंगे