भारी बारिश से उत्तराखंड और हिमाचल में 200 सड़कें बंद, भूस्खलन से सैनिक की मौत

200 roads closed in Uttarakhand and Himachal due to heavy rains, soldier killed in landslide
200 roads closed in Uttarakhand and Himachal due to heavy rains, soldier killed in landslide
इस खबर को शेयर करें

देहरादून/शिमला: भारी बारिश से हुए भूस्खलन और मलबा आने के कारण उत्तराखंड की 166 और हिमाचल प्रदेश की 36 सड़कें ठप हैं। उधर, उत्तरकाशी में भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी में पेट्रोलिंग के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से एक सैनिक की मौत हो गई। एक सैन्य अधिकारी के घायल होने की भी सूचना है। लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को कुल 72 मार्ग अवरुद्ध हुए, जबकि 157 मार्ग एक दिन पहले से अवरुद्ध थे।

उधर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 117 ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हुए हैं। 20 जलापूर्ति योजनाएं बंद हैं। प्रदेश में छह अगस्त तक भारी बारिश, गर्ज के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।