उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 309 पॉजिटिव-3 की मौत

Corona bomb exploded in Uttarakhand, today 309 positive-3 died
Corona bomb exploded in Uttarakhand, today 309 positive-3 died
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 309 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य के अस्पतालों व होम आईसोलेशन से कुल 434 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1790 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले में कोरोना के 63 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 34 कोरोना मरीज जिला जेल के कैदी हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को देहरादून में 162, नैनीताल में 58, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में आठ, चमोली में तीन, चम्पावत में पांच, हरिद्वार में 17, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में चार, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में पांच, यूएस नगर में 10 नए मरीज मिले हैं। बुधवार को राज्य भर से 2843 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 2124 सैंपलों की रिपोर्ट आई है।

एम्स ऋषिकेश में दो जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 297 पहुंच गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 12.70 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत चल रही है।

हरिद्वार जेल के 34 और कैदी कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जिले में कोरोना के 63 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 34 कोरोना मरीज जिला जेल के कैदी हैं। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि दो दिन में अभी तक 70 के आसपास जिला जेल के कैदी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। उधर जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने 36 ही कैदी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।