
- हरियाणा से अगवाकर यूपी में हत्या, भाई के कत्ल के शक में मार डाला युवक, रजवाहे से मिली थी लाश - June 6, 2023
- अंडा मीट नहीं बल्कि दूध दही का खाना खाकर हरियाणा के छोरे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - June 6, 2023
- बिहार में भांजे ने चुपके से बना लिया मामी का आपत्तिजनक वीडियो, ब्लैकमेल से तंग आ उठाया यह कदम - June 6, 2023
पटना। बिहार में इस वर्ष भी वज्रपात से अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। राज्य में जहां बारिश ने कुछ इलाकों में किसानों को राहत दी है, तो वहीं कई इलाकों में बारिश की वजह से आकाशीय बिजली कहर बन कर गिरी है। इस आसमानी आफत ने राज्य में कई लोगों की जान ले ली है। सिर्फ बीते 24 घंटे में इस आफत की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम से गुरुवार तक वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गई है, जिसमें कटिहार में एक, नवादा में चार और बांका में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के तीन जिलों में वज्रपात से छह लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों के लिए चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा है कि राज्य के 3 जिलों में वज्रपात से 6 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें, सुरक्षित रहें।