मुजफ्फरनगर में एक ही घर से निकल आये 60 सांप, दहशत में पूरा मौहल्ला

60 snakes came out of the same house in Muzaffarnagar, the whole neighborhood in panic
60 snakes came out of the same house in Muzaffarnagar, the whole neighborhood in panic
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। घर में एक सांप निकल आए तो एकबारगी सबकी सांस थम जाती है, लेकिन खतौली नगर के एक घर में एक ही जगह पर एक साथ 60 सांप निकल आए। इसी के साथ सांप के अंडों के 75 खोल भी मिले। इस भयावह और हैरतअंगेज मंजर को देखकर क्षेत्र के लोग सहम गए। सपेरे को बुलाकर सांपों को पकड़वाया गया। सांपों के निकलने से पड़ोस के लोग भी दहशत में हैं।

आठ मई से दिखने शुरू हुए थे सांप

अशोक विहार आवास विकास कालोनी में कढ़ली गांव निवासी रंजीत सिंह का मकान संख्या ई-218 है। उन्होंने मकान नरेशपाल को किराये पर दिया था। आठ मई को नरेशपाल की पत्नी ने वाशिंग मशीन के पास सांप घूमते देखा। इसके बाद कुछ और सांपों को देखा गया। उसने मकान स्वामी को बताकर घर खाली कर दिया। सांपों की तलाश में बुधवार को श्रमिकों से स्नानघर और शौचालय के फर्श को उखड़वाया गया तो उसके नीचे करीब 60 सांप और उनके अंडोंं के 75 खोल निकले।

घर में सर्पलोक को देखकर कालोनीवासी सहम गए। भीड़ लग गई। सांपों को पकड़वाने के लिए सपेरे को बुलवाया गया। सपेरे ने मशक्कत कर सांपों को पकड़ा और बोतलों में बंद कर साथ ले गया।