यूपी में 6 और 7 मई को बंद रहेंगे स्कूल, यहां जानें पूरी खबर

Schools will remain closed in UP on 6th and 7th May, know the complete news here
Schools will remain closed in UP on 6th and 7th May, know the complete news here
इस खबर को शेयर करें

आगरा. यूपी के आगरा में सात मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान है। इसको लेकर कुछ स्कूलों ने छह और सात मई को अवकाश करने का प्रवंधन ने फैसला लिया है। वहीं कुछ स्कूलों की ओर से अभी तक सोमवार की छुट्टी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है। ऐसे में शहर के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सैकड़ों वैन चालकों ने सोमवार से ही छात्रों को स्कूल छोड़ने से इंकार कर दिया है। वजह वाहनों का चुनाव प्रक्रिया में लगा होना है।

बता दें कि जनपद में सात मई को लोकसभा चुनाव में मतदान होगा। इसके लिए वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर उनके वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। बड़ी संख्या में स्कूली बसें और वैन चुनाव में लगाई गई हैं। इसी से अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। परेशानी उन अभिभावकों को होगी, जिनके बच्चे बस या वैन से स्कूल जाते हैं। क्योंकि स्कूल छह मई और आठ मई को अवकाश नहीं रख रहे हैं। इसके कारण से अभिभावक परेशान हैं। हालांकि कुछ स्कूलों ने छह और सात मई को अवकाश करने का फैसला लिया है। ताकि अभिभावकों को समस्या न हो।