मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में भाकियू कार्यकर्ताओं ने राकेश टिकैत के लिए मांगी जेड प्लस सुरक्षा

राकेश के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने मांगी सुरक्षा
इस खबर को शेयर करें
मुजफ्फरनगर। बीकेयू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि कर्नाटक के अलावा टिकैत को जिले में भी दो बार धमकी दी जा चुकी है, जिसके लिए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सुरक्षा नहीं दे रही है।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार को मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कर्नाटक राज्य रैयत संघ के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से टिकैत पर हमला हुआ, लेकिन कर्नाटक पुलिस देखती रही. उस पर स्याही भी फेंकी गई। पुलिस की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्हें कई बार धमकाया गया। दो बार थाने में सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि किसान नेता पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। अगर सुरक्षा नहीं मिली और आरोपी पकड़े नहीं गए तो वे इस हमले के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे. इसमें जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, ओमपाल मलिक, चांदवीर फौजी, नवीन राठी, युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम, शक्ति सिंह, प्रमोद गुलिया, हवा सिंह, प्रदीप शर्मा, राजीव राठी, संजय त्यागी, कुलदीप त्यागी, राव गुलबहार और प्रवेंद्र ढाका शामिल थे.ए।