अगले 24 घंटों तक राजस्थान में तेज बारिश, दर्जनभर जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy rain in Rajasthan for next 24 hours, Meteorological Department issued alert in a dozen districts
Heavy rain in Rajasthan for next 24 hours, Meteorological Department issued alert in a dozen districts
इस खबर को शेयर करें

जयपुर: बीते एक सप्ताह से प्रदेश में हो रही प्री मानसून की बारिश ने गर्मी और उमस का पूरी तरह से धो दिया है. बीते 24 घंटों में जहां दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज होने के साथ ही करीब सभी जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया, तो वहीं गर्मी के मौसम में पहली बार प्रदेश के सभी जिलों में बीती रात का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. इसके साथ ही 18 डिग्री के साथ सीकर में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.

तापमान गिरने के साथ ही लोगों को गर्मी से मिली राहत
-बीती रात अधिकतर जिलों में गिरा रात का तापमान
-करीब 2 से 3 डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज
-इस सीजन में पहली बार 30 डिग्री से नीचे पहुंचा रात का पारा
-29.9 डिग्री के साथ जालोर में सबसे गर्म रात की गई दर्ज
-तो सीकर में 18 डिग्री के साथ सबसे कम तापमान किया गया दर्ज
-जयपुर में बीती रात का तापमान पहुंचा 22 डिग्री पर

बीती रात लगातार चौथे दिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई तो वहीं, सभी जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. बीती रात फलोदी में 29.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई तो वहीं 18 डिग्री के साथ सीकर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, इसके साथ ही जयपुर में भी बीती रात का तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया.

प्री मानसून के चलते लगातार गिर रहा तापमान
-बीती रात भी अधिकतर जिलों में गिरा रात का तापमान
-अजमेर 20.7 डिग्री, भीलवाड़ा 25 डिग्री, वनस्थली 25 डिग्री
-अलवर 24.9 डिग्री, जयपुर 22 डिग्री, पिलानी 22.1 डिग्री
-सीकर 18 डिग्री, कोटा 22.2 डिग्री, बूंदी 21.8 डिग्री
-चित्तौड़गढ़ 25.2 डिग्री, डबोक 27.2 डिग्री, बाड़मेर 29 डिग्री
-जैसलमेर 27.6 डिग्री, जोधपुर 26.9 डिग्री, फलोदी 26.6 डिग्री
-बीकानेर 20.8 डिग्री, चूरू 20.2 डिग्री, श्रीगंगानगर 22.6 डिग्री
-धौलपुर 25.4 डिग्री, नागौर 20.7 डिग्री, डूंगरपुर 26.9 डिग्री
-जालोर 29.6 डिग्री, सिरोही 22.9 डिग्री, करौली 24.3 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों तक प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में प्री मानसून की बारिश का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के साथ ही पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिलों में दोपहर के बाद मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, बीकानेर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में इस दौरान तेज बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जताई है.