अभी अभीः गुजरात में मंच से ही दहाडे मारकर रोने लगे ओवैसी, वजह जान होंगे हैरान-देंखे वीडियो

Abhi Abhi: Owaisi started crying loudly from the stage in Gujarat, you will be surprised to know the reason – watch video
Abhi Abhi: Owaisi started crying loudly from the stage in Gujarat, you will be surprised to know the reason – watch video
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग के लिए प्रचार अभियान शनिवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी अल्लाह के नाम पर वोट मांगते दिखे। शनिवार को जमालपुर में एक सभा को संबोधित करते समय ओवैसी इमोशनल हो गए और मंच से ही रो पड़े। ओवैसी ने खुदा से जीत की दुआ मांगते हुए कहा कि AIMIM को जिताएं ताकि दोबारा कोई बिलकिस न बने। औवैसी की इमोशनल अपील का वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, या अल्लाह साबिर को MLA बना दे.. ताकि हम अपनी जिंदगी में दोबारा कोई बिलकिस को ना देखें। अल्लाह साबिर को कामयाब बना दे… अल्लाह ताकि हम अपनी बेटियों को इस तरह बेबस ना देखें।’ गुजरात में दूसरे चरण में पांच दिसंबर को 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें 833 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। गुजरात विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM 13 सीटों पर चुनाव लड़ रह रही है। ओवैसी चुनाव में अपने उम्मीद्वारों को जीत दिलाने के लिए जमकर प्रचार किए।

दूसरे चरण में मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (घाटलोदिया से), पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (विरमगाम से) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर दक्षिण से) हैं। हार्दिक पटेल और ठाकोर दोनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं। राज्य में पहले चरण के लिए 89 सीट पर मतदान एक दिसंबर को हुआ था, जिसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की सीट थीं। पहले चरण में औसत 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो पिछली बार से कम रहा।

बीजेपी-कांग्रेस और AAP में मुकाबला

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है। दूसरे चरण की 93 सीट उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में फैली हैं, जिनमें अहमदाबाद, वड़ोदरा और गांधीनगर शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में 2.54 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। मतदान 26,409 मतदान केंद्रों पर होगा और करीब 36,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा।