अतीक के करीबी बदमाश अब्दुल का घर ढहाने की कार्रवाई शुरू, आरोपित कई दिन से है फरार

Action started to demolish the house of Atiq's close criminal Abdul, the accused is absconding for several days
Action started to demolish the house of Atiq's close criminal Abdul, the accused is absconding for several days
इस खबर को शेयर करें

कौशांबी: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू ही थी कि शुक्रवार को कौशांबी पुलिस भी सक्रिय हो गई। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में अभियुक्त अब्दुल कवि के घर में अवैध असलहे होने की सूचना पर शुक्रवार को कई थानों की पुलिस फोर्स ने छापा मार दिया। बता दें लगातार तीसरे दिन माफियाओं के घर पर बुलडोजर चल रहा है।

राजू पाल हत्याकांड में आरोपित भी है, उसी समय से चल रहा फरार
आपको बता दें सरायअकिल क्षेत्र के भखंदा उपरहार निवासी अब्दुल गनी राजू पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार है। कोर्ट से वह भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। लगभग एक महीना पूर्व इसके घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई थी। सीओ चायल श्याम कांत का कहना है कि घर की दीवार में छिपाकर असलहे रखे जाने की बात सामने आई है, दीवार गिराकर तलाशी की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे एक दर्जन मददगार चिह्नित भी कर लिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन के रडार पर आए इन करीबियों की 20 स्थानों पर संपत्तियों का पता चला है, जो अवैध रूप से कमाई करके अर्जित की गई हैं।