हरियाणा में नए साल के जश्न में न हो जाए कोरोना विस्फोट, प्रशासन अलर्ट, जारी की ये एडवायजरी

Administration alert to prevent Corona explosion during New Year celebrations in Haryana, issued this advisory
Administration alert to prevent Corona explosion during New Year celebrations in Haryana, issued this advisoryAdministration alert to prevent Corona explosion during New Year celebrations in Haryana, issued this advisory
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़:  देश में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. धीरे-धीरे कोरोना फिर पैर पसारने लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कल यानी बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी गई. 24 घंटे में कोरोना के 614 पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिसको लेकर अब चंडीगढ़ प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है. चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए फिर से पाबंदियां लागू की हैं. लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह की गई है.

चंडीगढ़ प्रशासन ने जारी की ये हिदायतें
• डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के साथ-साथ मरीजों और उनके परिजनों को भी स्वास्थ्य सुविधाओं के अंदर मास्क पहनना होगा.
• छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को रूमाल/टिशू से ढकें.
• उपयोग किए गए टिश्यू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंक दें.
• बार-बार हाथ धोने का अभ्यास करें. हाथों को साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का उपयोग करें.
• यदि श्वसन रोगों से पीड़ित हैं तो व्यक्तिगत संपर्क सीमित करें.
• यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई हो तो डॉक्टर से परामर्श लें. डॉक्टर के पास जाते समय अपना मुंह और नाक ढकने के लिए मास्क पहनें.
• कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर अपना कोविड टेस्ट करवाएं. कोविड टेस्ट करवाने के बाद सात दिन तक खुद को अलग रखे. ज्यादा परेशानी हो तो अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें.
• इसके अलावा बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा लेने से बचे.
• बुजुर्गों और बच्चों को भीड़भाड़ और खराब हवादार स्थानों से बचाकर रखें.
• अपने हाथों से अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें.

कोरोना वायरस की वापसी ने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है. आपको बता दें केरल के तिरुवनंतपुरम की एक 79 वर्षीय महिला में नए कोरोनोवायरस सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया था. कोरोना वायरस से अभी घबराने की नहीं बल्कि समझदारी से बचाव की जरूरत है.