गर्मी में Refrigerator को कितने नंबर पर चलाएं? जान लीजिए जरूरी बातें नहीं तो धमाके के साथ उड़ेगा फ्रिज

At what number to run the refrigerator in summer? Know the important things otherwise the fridge will explode
At what number to run the refrigerator in summer? Know the important things otherwise the fridge will explode
इस खबर को शेयर करें

आज के जमाने में हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल होता है. गर्मियों में फ्रिज काफी डिमांड में होते हैं. अब तो कम कीमत में भी अच्छी क्वालिटी वाले फ्रिज आ जाते हैं. कम कीमत में आने की वजह से इसको खरीदना आसान हो गया है. लेकिन इसको हर कोई केयर से नहीं रख पाता है. अच्छे से इस्तेमाल न करने की वजह से या तो फ्रिज खराब हो जाता है या ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है. जिनके घर में फ्रिज है, उनके मन में एक ही सवाल होता है कि फ्रिज को गर्मी में कितने टेम्परेचर पर रखा जाए. आइए जानते हैं ऐसी जरूरी बातें जिसका हमें फ्रिज को इस्तेमाल करते वक्त खास ध्यान रखने की जरूरत है…

Refrigerator को कितने नंबर पर चलाएं?
ज्यादातर फ्रिज में 1 से 5 नंबर तक का टेम्परेचर मिलता है. अक्सर लोग कम नंबर पर फ्रिज को चलाते हैं, जिससे सामान खराब होने का डर रहता है. कई बार लोग अंजाने में गलती कर बैठते हैं. ऐसे ही एक गलती फ्रिज के तापमान को लेकर की जाती है. फ्रीज को मीडियम यानी 3 से 4 नंबर पर चलाते हैं तो यह सबसे बेहतर होगा. गर्मियों में फ्रीज का तापमान इतना ही रखना चाहिए. सर्दियों में कई लोग फ्रिज को बंद कर देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. ठंड के दौरान फ्रिज को 1 नंबर पर चालू रखें. लंबे समय तक फ्रिज बंद कर देने से उसका कंप्रेशर जाम हो जाता है. फिर चालू करते ही कंप्रेसर हीट होने लगता है और खराब हो जाता है.

इस वजह से हो सकता है ब्लास्ट
रेफ्रिजरेटर में अगर किसी तरह की खराबी आती है खास तौर से कंप्रेसर वाले हिस्से में तो आपको इसे कंपनी के ही सर्विस सेंटर पर ले जाना चाहिए क्योंकि कंपनी में ओरिजिनल पार्ट्स की गारंटी दी जाती है. अगर आप लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कंप्रेसर में धमाका हो सकता है.

खुला न छोड़ने दें
नमी के कारण फ्रिज में बर्फ का पहाड़ बनता है. नमी तभी बनती है जब आप बार-बार फ्रिज ओपन करते हैं. नमी से बचना चाहते हैं तो फ्रिज को जरूरत के समय ही खोलें. खोलते ही बाहर की गर्म हवा अंदर जाती है और वो अंदर की ठंडी हवा से मिलकर नमी पैदा करता है.

फ्रिज को रखें पैक
अगर आपका फ्रिज खाली रहता है तो उसमें नमी की वजह से ज्यादा बर्फ बनती है. हो सके तो फ्रिज को हमेशा सामान के साथ पैक रखें.

ड्रेन की करें सफाई
फ्रिज में पीछे की तरफ एक पाइप होता है जो पानी को बाहर निकालने का काम करता है. अगर यह बंद हो जाए तो बर्फ ज्यादा जमने लगती है. इससे बचने के लिए आप समय-समय पर साफ सफाई करते रहें.

कॉइल की करें सफाई
फ्रिज के पीछे की तरफ एक कॉइल कंडेंसर होता है. इससे ही फ्रिज ठंडा होता है. जब यह गंदा हो जाता है तो फ्रिज ठीक तरह से काम नहीं कर पाता है. इसकी सफाई करते रहें.