बागपत में सांप्रदायिक बवाल, मंदिर के बाहर चिकन-बिरयानी बेचने मारपीट, पथराव, भारी तनाव

इस खबर को शेयर करें

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में खेकड़ा थानाक्षेत्र के बड़ागांव में मंदिर के बाहर बिरयानी बेचने का विरोध करने पर हंगामा हो गया। बात गाली गलौज से मारपीट तक जा पहुंची। बताया गया कि आरोपीने ने अपने गांव से दर्जनों साथियों को बुला लिया और श्रद्धालुओं की बस पर पथराव कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने गांव के तकरीबन एक दर्जन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात की गई है।

जानकारी के अनुसार बड़ागांव स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमे दूर-दराज से आए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा निकालकर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।

रात्रि करीब 8:00 बजे मंदिर के बाहर बड़ागांव का एक विशेष समुदाय का युवक ठेले पर जैन शिकंजी का बैनर लगाकर चिकन-बिरयानी बेच रहा था। इसका पता लगने पर बड़ौत से आए कुछ श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर दी।

इसके कुछ देर बाद आरोपी ने गांव से अपने दर्जनों साथियों को बुलाकर लाया और उनके साथ मिलकर श्रद्धालुओं की बस पर पथराव करने के साथ ही आग लगाने का प्रयास किया।

पथराव में श्रद्धालुओं की बस छतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। वहीं रात्रि करीब 10:00 बजे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

पुलिस क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने के मामले में बड़ागांव के करीब एक दर्जन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। श्रद्धालुओं की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।