बागपत : प्रसाद की खिचड़ी खाने से बच्चों समेत 40 की हालत बिगड़ी

Baghpat: The condition of 40 including children worsened after eating Prasad's khichdi.
Baghpat: The condition of 40 including children worsened after eating Prasad's khichdi.
इस खबर को शेयर करें

बागपत। फैजपुर निनाना गांव में प्रसाद की खिचड़ी खाने के बाद करीब 40 लोगों की हालत बिगड़ गई। जिनमें 30 बच्चे और दस युवक बताए गए हैं। इनमें से 21 को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

गांव में ओमप्रकाश उर्फ पिप्पन नाम के व्यक्ति ने रविवार को भंडारा किया था। उसने सुबह प्रसाद में खीर बांटी थी, जबकि शाम को करीब पांच बजे खिचड़ी बांटी। जहां करीब 100 लोगों ने प्रसाद की खिचड़ी खाई। उनमें से अधिकतर को करीब चार घंटे बाद चक्कर आने लगे और उल्टी शुरू हो गई। कई बच्चे बेहोश हो गए। इनकी हालत ज्यादा खराब होने लगी तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर सत्यप्रकाश ने बताया कि जिनको भर्ती कराया गया है, उन सभी के शरीर में सुस्ती है। यह अधिकतर तभी होता है, जब नशीले पदार्थ का ज्यादा सेवन किया जाता है। उनकी हालत देखकर लग रहा है कि उनको भांग या अन्य कोई नशीला पदार्थ खिलाया गया है। जिलाधिकारी राजकमल यादव व एसपी अर्पित विजयवर्गीय भी अस्पताल में बच्चों को देखने पहुंचे।