पीएम मोदी के रोड शो के लिए बरेली तैयार, बदायूं रोड समेत इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश बंद

Bareilly ready for PM Modi's road show, entry of vehicles closed on these routes including Badaun Road
Bareilly ready for PM Modi's road show, entry of vehicles closed on these routes including Badaun Road
इस खबर को शेयर करें

बरेली। बरेली में भमोरा के देवचरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। इसके चलते गुरुवार को बदायूं रोड पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह डायवर्जन कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। बसों पर भी लागू रहेगा डायवर्जन बदायूं से बरेली आने वाली रोडवेज एवं निजी बसें थाना फतेहगंज पूर्वी से बड़ा बाईपास, इन्वर्टिस तिराहा, सेटेलाइट होते हुए बरेली आ सकेंगी। वापसी में भी ये बसें फतेहगंज पूर्वी से बदायूं-दातागंज मार्ग से जा सकेंगी।

ऐसे होगा भारी वाहनों का आवागमन
– दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन मिलक से शाहबाद होते हुए बदायूं जा सकेंगे।
– लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले वाहन शाहजहांपुर से कांठ-जलालाबाद होते हुए बदायूं जाएंगे।
– पीलीभीत की तरफ से बदायूं जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास पर झुमका तिराहा, मीरगंज, मिलक, शाहबाद होते हुए बदायूं जाएंगे।
– बदायूं से बरेली होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन शाहबाद होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।
– बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन शाहबाद, मिलक, झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास होकर बरेली आ सकेंगे।
– बदायूं से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बदायूं, जलालाबाद, कांठ, शाहजहांपुर होते हुए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी कल शाम 4 बजे से बरेली लोकसभा के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में राजेंद्र नगर में रोड शो करेंगे। स्वयंवर बारात घर से शिवाजी चौक होते हुए शहीद पंकज आरोड़ा चौक तक रूट रहेगा।

होटलों के 150 से अधिक कमरे बुक
प्रधानमंत्री की रैली और उनके रोड शो में व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बरेली में कई विभागों और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पहुंच चुके हैं। उनके रुकने के लिए होटलों आदि में व्यवस्था की जा रही है। होटेलियर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अक्षय आनंद ने बताया कि अफसरों के रुकने के लिए बरेली के होटलों में 150 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं। ये कमरे कहीं तीन तो कहीं चार दिन के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिन होटलों में कैटरिंग की व्यवस्था नहीं है, वहां बाहर से खाने का इंतजाम किया जा रहा है।