धामी सरकार का बड़ा फैसला, 436 पुराने और जर्जर पुलों की जगह बनेंगे नए ब्रिज

Big decision of Dhami government, new bridges will be built in place of 436 old and dilapidated bridges
Big decision of Dhami government, new bridges will be built in place of 436 old and dilapidated bridges
इस खबर को शेयर करें

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) की धामी सरकार (Dhami government) ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 436 पुराने और जर्जर पुलों की जगह नए ब्रिज बनाने का फैसला किया है। राज्य में इन दिनों सड़कों को गड्ढा मुक्त (pothole free roads) करने का अभियान भी काफी जोरों पर चलाया जा रहा है मगर इस बीच मोरबी में हुए हादसे से सबक लेते हुए धामी सरकार ने जर्जर पुलों पर भी फोकस करने का फैसला किया है। उत्तराखंड में भी काफी संख्या में ऐसे पुल हैं जिनकी स्थिति काफी कमजोर और जर्जर बनी हुई है। सरकार ने अब इन जर्जर पुलों की जगह नए ब्रिज बनाने का फैसला किया है।