हिमाचल में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां देखें

इस खबर को शेयर करें

शिमला/कुल्‍लू: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशी की खबर है। हिमाचल प्रदेश में युवाओं के लिए नौकरी का अवसर मिल रहा है। राजधानी शिमला में बैंक व निजी कंपनियों में सेल्स अफसर, डिलिवरी ब्वाय व एसोसिएट के पद भरे जाएंगे। वहीं, कुल्‍लू के उपायुक्‍त कार्यालय में 22 पदों पर भर्ती होगी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने बताया कि मैसर्स मनाबस सोर्सिंग सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड शिमला में डिलीवरी ब्वाय व एसोसिएट के पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी दसवीं व जमा दो पास होने चाहिए और आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साक्षात्कार व अन्य जानकारी के लिए मोबाइल फोन नंबर 84487-99861 पर संपर्क कर सकते हैैं।

उन्होंने बताया कि मैसर्स एचडीबी फाइनांशियल सर्विस लिमिटेड शिमला में सेल्स अफसर के पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक व आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साक्षात्कार व अन्य जानकारी के लिए मोबाइल फोन नंबर 88949-43942 पर संपर्क करें।

कुल्लू। उपायुक्त कार्यालय कुल्लू में दैनिक वेतन आधार पर वाहन चालक, सेवादार व चौकीदार के 22 पद भरे जाएंगे। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र पर पांच अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके मुताबिक वाहन चालक (तृतीय श्रेणी) के दो पद, जिसमें से एक अनुसूचित जाति तथा एक पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों से 362 रुपये प्रति दिन की दर से भरा जाएगा। शैक्षणिक योग्यता दसवीं रखी गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में हैवी/लाइट वाहन चलाने का वैद्य ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। सेवादार (चतुर्थ श्रेणी) के 17 पद भी दैनिक वेतन आधार पर 300 रुपये दैनिक की दर से भरे जाएंगे। इनमें अनारक्षित वर्ग के सात पद, अनारक्षित (डब्ल्यूएफएफ) से एक पद, ओबीसी से पांच पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग, अनुसूचित जाति से वर्ग से 1-1 पद तथा अनारक्षित पीडब्ल्यूडी (दृष्टिबाधित) श्रेणी के उम्मीदवारों से एक पद भरा जाएगा। इसके लिए भी शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। चालक, सेवादार व चौकीदार के पद के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र कार्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।