- बिहार में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से तीन युवकों की मौत, कुएं में सफाई के लिए उतरे थे तीनों युवक… - September 13, 2024
- बिहार के वाहन चालक ध्यान दें, 1 अक्टूबर से इस एप को कर लें इंस्टॉल; मिलेगी 5 बड़ी जानकारी - September 13, 2024
- बिहार में होगी नौकरियों की बरसात, नीतीश सरकार द्वारा 7,559 पदों को मंजूरी - September 13, 2024
बिहार में मौसम का मिजाज फिर बदल रहा है। पटना सहित राज्य के 26 जिलों में मौसम में रविवार से फिर बदलाव संभावित है। राजधानी सहित 26 जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, रविवार से दक्षिण बिहार और पूर्वी बिहार में मौसम बिगड़ने की आशंका जताई गई है। बताया गया है कि राजधानी पटना के अलावे बेगूसराय, गया, आरा, भागलपुर, पूर्णिया समेत बिहार राज्य के 26 जिलों में मौसम कड़े तेवर दिखाएगी। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है। साथ ही कहीं-कहीं पर हल्की बारिश के भी आसार व्यक्त किए गए हैं।