मुजफ्फरनगर में सांकेतिक बोर्ड पर लगे भाजपा नेताओ ने अवैध फ्लैक्स हटाने की मांग

BJP leaders on sign boards in Muzaffarnagar demand removal of illegal flakes
BJP leaders on sign boards in Muzaffarnagar demand removal of illegal flakes
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। खतौली में आज भाजपा नेताओं ने विकास प्राधिकरण के साइन बोर्ड पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है, जो वाहनों और यात्रियों को रास्ता दिखाने का काम करते हैं, और उन पर अपनी पार्टी के झंडे लगा दिए हैं, ताकि शहर के बाहर से, मेरठ, दिल्ली , जनसठ, मीरापुर, बुढाना पानीपत की ओर जाने वाले चालकों को दिशा व किलोमीटर दर्शाने वाले साइन बोर्ड के अभाव में भटकना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.

मुजफ्फरनगर में 5 लाख 21 हजार नये लाभार्थियों को मिली पेंशन

इसी जनसमस्या को देखते हुए आज समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के खतौली विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट के नेतृत्व में, युवा सपा नेताओं और यूथ ब्रिगेड और अन्य प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं के अवैध सन को हटाकर कंपनी बनाने और स्थापित करने का काम किया है. फ्लैक्स एवं तहसीलदार आरती यादव को खतौली उप-कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर भाजपा नेताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की और आश्वासन दिया कि इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरनगर में नकली रेल टिकट बनाने वाला गिरफ्तार

नगर उपाध्यक्ष नईम मलिक, यूथ ब्रिगेड ब्लॉक अध्यक्ष चांद कसार, नगर अध्यक्ष नदीम फारूकी, गुफरान आलम, विधानसभा उपाध्यक्ष शमीम अब्बासी, आरिफ पार्षद, कोषाध्यक्ष अर्पित गुप्ता, डॉ मोइन खान, गौरव शर्मा, गुफरान अंसारी, आकाश पंजाबी, राहुल विश्वकर्मा, समीर सिद्दीकी आदि मौजूद थे।