दिल्ली से राजस्थान पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम फेस पर कहा कि सब मिलकर फैसला करेंगे

BJP state president CP Joshi, who reached Rajasthan from Delhi, said on the CM face that everyone will decide together.
BJP state president CP Joshi, who reached Rajasthan from Delhi, said on the CM face that everyone will decide together.
इस खबर को शेयर करें

CP Joshi: राजस्थान में भाजपा एक टीम बनाकर काम करेगी और हर कार्यकर्ता टीम रूप में जुड़ेंगे. 2023 में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएंगे. साथ ही सीएम चेहरे पर कहा आप हम सब मिलकर तय करंगे भाजपा का सीएम चेहरा कौन होगा. यह कहना है भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का. जिनका आज दिल्ली से जयपुर आते समय जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत सम्मान किया.

नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का कोटपुतली पहुंचने पर भाजपा नेता मुकेश गोयल,शंकरलाल कसाना व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने होटल आरटीएम के सामने 51 किलो की माला पहनाकर गदद्दा भेंट कर स्वागत सत्कार किया.

इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड व अलवर सांसद बाबा बालक नाथ मौजूद रहे.वहीं, जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को उनके कर्मों की सजा मिली है.राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हैं तो आने वाले चुनाव में जनता बता देगी कि कौन देश भक्त हैं और कौन नहीं.

नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी कोटपूतली से जयपुर की ओर निकले जहां आज उनका शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है. कोटपूतली में स्वागत सत्कार के दौरान कोटपूतली,बानसूर व बहरोड सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.