दो मुंहें बालों की समस्या को हफ्ते में दूर कर देगा लौकी, बस ऐसे तैयार करें हेयर मास्क

Bottle gourd will remove the problem of split ends in a week, just prepare hair mask like this
Bottle gourd will remove the problem of split ends in a week, just prepare hair mask like this
इस खबर को शेयर करें

Lauki Hair Mask To Get Rid Of Split Ends: बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. लेकिन धूल-मिट्टी, धूप और प्रदूषण आपके बालों को डैमेज कर देते हैं. जिसमें दोमुंहे बालों की समस्या सबसे कॉमन होती है. इसलिए दोमुंहे की समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए लौकी हेयर मास्क लेकर आए हैं. लौकी में विटामिन -बी मौजूद होता है जोकि आपकी स्कैल्प को कूलिंग इफेक्ट प्रदान करता है. इसके साथ ही लौकी बालों के रूखेपन को दूर करने और बालों के प्राकृतिक कलर को बरकरार रखने में भी मदद करता है. इसके साथ ही इससे आपकी हेयर फॉल की समस्या भी कंट्रोल की जा सकती है, तो चलिए जानते हैं (Lauki Hair Mask To Get Rid Of Split Ends) लौकी हेयर मास्क कैसे आजमाएं…….

लौकी हेयर मास्क के लिए आवश्यक सामग्री-
1 कप लौकी का पेस्ट
4 चम्मच दही
2 चम्मच बेसन
1 /2 चम्मच गुलाब जल
लौकी हेयर मास्क कैसे तैयार करें? (How To Make Lauki Hair Mask)
लौकी हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले लौकी लें.
फिर आप इसको छीलकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें.
इसके बाद आप इस पेस्ट में दही, बेसन और गुलाबजल डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका लौकी हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

लौकी हेयर मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Lauki Hair Mask)
लौकी हेयर मास्क को लगाने से पहले अपने बालों को कंघी करके सुलझा लें.
फिर आप तैयार मास्क को बालों की स्कैल्प और लेंथ में अच्छी तरह से अप्लाई करें.
इसके बाद आप बालों को शावर कैप से कवर करके 30 मिनट तक छोड़ दें.
फिर आप शावर कैप को हटाकर गर्म पानी में टॉवल डुबोकर बालों में करीब 5 मिनट तक लपेट लें.
इसके बाद आप बालों को सिर्फ पानी से धोकर साफ कर लें.
फिर आपको लगभग 1 दिन तक बालों में कोई शैंपू इस्तेमाल न करें.
इसके बाद जब बाल सूख जाएं तो बालों मे ऑलिव ऑयल की मसाज करें.
फिर आप अगले दिन बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें. लेकिन कंडीशनर न लगाएं.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में 1 बार आजमाएं.
इससे महीने भर में ही दोमुंहे बालों की समस्या कम होने लगती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. AAJ KI NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)