अभी अभीः मई में 11 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, कर लें तैयारी, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in May 2022: Banks will not work for 11 days in May, see the complete list of holidays here
Bank Holidays in May 2022: Banks will not work for 11 days in May, see the complete list of holidays here
इस खबर को शेयर करें

Bank Holidays in May 2022: मई महीने की शुरुआत हो गई है। इस माह में कई त्योहार मनाएं जाएंगे। मई महीने में 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। महीने की शुरुआत इस बार छुट्टी के साथ हो रही है। 1 मई को विश्व मजदूर दिवस और रविवार है। इस माह ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा जैसे कई पर्व आने वाले हैं। इस कारण 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप इन छुट्टियों की लिस्ट देख लें। इसके बाद ही बैंक जाने की प्लानिंग करें।

मई में बैंक कब बंद रहेंगे (Bank Holidays in May 2022 List)

1 मई- मजदूर दिवस और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है।

2 मई- इस दिन ईद की छुट्टी रहेगी। केरल में बैंक बंद रहेंगे।

3 मई- परशुराम जयंती, ईद-यूआई-फित्रा, बसवा जयंती और अक्षय तृतीया के कारण केरल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

8 मई- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

9 मई- रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती के दिन पश्चिम बंगाल में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

14 मई- दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहेंगे)

15 मई- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

16 मई- बुद्ध पूर्णिमा के कारण अगरतला, बेलापुर, चंडीगढ़, भोपाल, देहरादून, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

22 मई- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

28 मई- महीने का चौथा शनिवार (बैंद बंद रहेंगे)

29 मई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)