हरियाणा में भाजपा समर्थकों से हाथापाई मामले में 20 किसानों पर मामला दर्ज, 5 लोग नामजद

इस खबर को शेयर करें

हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद शहर के मुख्य बाजार स्थित गुरुद्वारा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज करने के आरोप में पांच नामजद समेत कम से कम 20 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ऐलनाबाद थाना प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि भाजपा के ऐलनाबाद मंडलाध्यक्ष जसवीर सिंह चहल की शिकायत पर प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

चहल ने शिकायत में कहा है कि वह रविवार को भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा, ऐलनाबाद मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अमीर चंद मेहता और अंजनी लड्ढा के साथ मुख्य बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा में माथा टेकने के लिए गए थे। वहां नरेंद्र, राणा, सोनू बराड़, गुरमीत और निर्मल सिंह समेत 15-20 लोागों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारे और उनका रास्ता रोक लिया। इससे उनकी समाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, गोबिंद कांडा के साथ वह दो तीन अन्य जगहों पर भी गए और वहां भी इन्होंने पीछा कर गाली-गलौज और गंदे नारे लगाए जिससे इन प्रदर्शनकारियों ने पार्टी और अन्य कार्यकर्ताओं की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचाते हुए चुनाव प्रचार में बाधा डाली है।

गोबिंद कांडा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में बवाल

ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा के सिरसा रोड के अम्बेडकर चौक पर चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय रविवार को किसानों ने जमकर बवाल किया। राज्य विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गंगवा और सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने संयुक्त रूप से इस कार्यालय का उद्घाटन किया और गोबिंद कांडा को जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवी लाल और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं, दूसरी ओर किसानों ने कार्यालय उद्घाटन के दौरान जमकर बवाल किया और भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए। किसानों के आंदोलन के दृष्टिगत भारी पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए थे। जवानों ने कड़ी मशकत से किसानों को भाजपा के कार्यालय में घुसने से रोका।

भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखबीर औलख, भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिलाध्यक्ष सिकंदर रोड़ी, पिंदा सिंह और प्रकाश ममेरां इस दौरान किसानों की अगुवाई कर रहे थे। कार्यालय उद्घाटन के बाद जब भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बाजार में वोट की अपील करने निकले तो इस दौरान वह गुरुद्वारा साहिब पहुंचे तो किसानों ने फिर उनका विरोध किया। इस दौरान ऐलनाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल के साथ धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। जैसे तैसे उम्मीदवार के साथ तैनात सुरक्षा गार्ड उन्हें वहां से बचाव कर ले गए।

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में गंगवा ने दावा किया कि इस समय पूरा चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में है और उनकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में गत 17 सालों से विपक्ष का विधायक रहा है जो क्षेत्र का विकास नहीं करा पाया और इस बार कांडा जीतेंगे और क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि किसान कोई विरोध नहीं कर रहा है, ये तो विरोधी दल के लोग हैं जो किसानों की आड़ में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने साफ कहा कि कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है तथा अन्य प्रदेशों की अपेक्षा हरियाणा में किसानों को फसल का अच्छा भाव मिल रहा है।

विधायक गोपाल कांडा ने आरोप लगाया कि इस उप चुनाव में विरोध करने वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कार्यकर्ता हैं जो किसानों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद क्षेत्र में सेम की समस्या थी, राज्य सरकार ने 98 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की और इस पर काम जारी है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव तीन साल बनाम 30 साल होगा। उन्होंने कहा कि विरोधी दल राजनीति करना जानते हैं काम करने की उनकी सोच ही नहीं है, जनता उन्हें इस बार सबक जरूर सिखाएगी।