Chanakya Niti : घर के मुखिया में होने चाहिए 5 गुण, परिवार हमेशा रहेगा खुशहाल

Chanakya Niti: The head of the house should have 5 qualities, the family will always be happy
Chanakya Niti: The head of the house should have 5 qualities, the family will always be happy
इस खबर को शेयर करें

Chanakya Niti : मशहूर अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. चाणक्य ने ही चंद्रगुप्त मौर्य की प्रतिभा को पहचाकर उन्हें सम्राट का ताज पहनाया था. चाणक्य ने अर्थशास्त्र पर लिखने के साथ नीति ग्रंथ नाम की भी एक किताब लिखी. इसमें वह व्यक्ति को सामाजिक, व्यावसायिक, आर्थिक और कूटनीतिज्ञ नीतियों के इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. चाणक्य के नीति शास्त्र पढ़कर आप यदि इसे फॉलो करते हैं तो जीवन में भी असफल नहीं हो सकते. चाणक्य कहते हैं कि घर की तरक्की उसे मुखिया पर निर्भर करती है. उन्होंने बताया है कि मुखिया में कुछ विशेष गुण होने जरूरी हैं. यदि गुण न हों तो उस घर में कभी बरकत नहीं होती.

पैसे की बचत
आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर के मुखिया को पैसे की बचत करने वाला होना चाहिए. मुखिया की जिम्मेदारी बनती है कि वह पैसे की बचत करे ताकि भविष्य में जरूरत के समय किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े.

माहौल रखे अनुशासित
चाणक्य कहते हैं कि कोई परिवार तभी तरक्की करता है जब घर का मुखिया अपने लिए गए निर्णय पर अडिग रहे. वह घर का माहौल अनुशासित रखे.

कान कर कच्चा न हो
घर के मुखिया को बिना किसी प्रमाण के हर किसी की बात पर यकीन नहीं करना चाहिए. घर का मुखिया को कान का कच्चा नहीं होना चाहिए. यदि घर में कोई मन मुटाव चल रहा है तो दोनों पक्षों की बात अच्छी तरह सुने और फिर सुलझाने का प्रयास करे.

खर्च पर रखे कंट्रोल
आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में लिखा है, घर के मुखिया की जिम्मेदारी है कि वह घर के खर्च को आय के हिसाब से करे. खर्च पर नियंत्रण रखे. घर का मुखिया खर्च नियंत्रित नहीं कर पाता है तो परिवार को आर्थिक संकट झेलना पड़ेगा.

फैसले लेते समय सावधानी
आचार्य चाणक्य के अनुसार, घर के मुखिया को कोई भी फैसला बहुत सोच समझकर लेना चाहिए. यह सुनिश्चित करना चाहिए कि फैसले से घर के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं होगा.