हिमाचल के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, जानें मौसम पूर्वानुमान

Chances of rain and snowfall for four days in many parts of Himachal, know weather forecast.
Chances of rain and snowfall for four days in many parts of Himachal, know weather forecast.
इस खबर को शेयर करें

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। विभाग के अनुसार 12 से 24 मार्च तक लगातार मैदानी व मध्य पर्वतीय कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। वहीं, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। कई स्थानों पर अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। आज भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है।वहीं, 25 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं।

जनजातीय क्षेत्रों में 249 सड़कें अभी भी ठप
प्रदेश में मंगलवार शाम तक 249 सड़कें और 42 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। लाहौल-स्पीति जिला में 14, चंबा में 19, किन्नौर में आठ और कुल्लू में एक बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है। उधर, 140 किमी लंबी तांदी-संसारीनाला (हिमाचल सीमा) मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है। इस मार्ग की बहाली में बीआरओ के जवानों को उदयपुर से करीब 10 किमी आगे दरेड़ के पास पांच दिन तक एक विशालकाय हिमखंड से जूझना पड़ा।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.4, सुंदरनगर 8.0, भुंतर 7.6, कल्पा 0.0, धर्मशाला 11.9, ऊना 8.7, नाहन 15.1, केलांग -5.3, पालमपुर 8.5, सोलन 6.6, मनाली 4.1, कांगड़ा 10.3, मनाली 8.1, बिलासपुर 9.1, हमीरपुर 10.9, चंबा 9.6, डलहौजी 7.6, जुब्बड़हट्टी 10.0, कुफरी 5.0, कुकुमसेरी -4.2, नारकंडा 0.8, रिकांगपिओ 3.4, सेऊबाग 6.0, धौलाकुआं 10.3, बरठीं 7.8, समदो 0.9, पांवटा साहिब 14.0, सराहन 4.5 और देहरा गोपीपुर में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।