एक्शन मोड में सीएम योगी, अतीक-अशरफ के हत्यारों के घर पहुंची पुलिस, गृह मंत्रालय को…

CM Yogi in action mode, police reached the house of Atiq-Ashraf's killers, Home Ministry...
CM Yogi in action mode, police reached the house of Atiq-Ashraf's killers, Home Ministry...
इस खबर को शेयर करें

Atiq Ahmed shot dead Live Update: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय 10 फायर किए गए। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद समर्पण कर दिया। घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया है। मौके पर आरएएफ को भी बुला लिया गया है।

प्रयागराज भेजे जा रहे 5 आईपीएस अधिकारी, डीजीपी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
अतीक-अशरफ की हत्‍या के बाद प्रयागराज में कानून व्यवस्था की स्थिति की निगरानी के लिए डीजीपी मुख्यालय द्वारा पांच आईपीएस अधिकारियों को प्रयागराज भेजा जा रहा है। पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले अंतिम जानकारी के लिए सीएम के 5 कालिदास आवास पहुंचे हैं।

अतीक के कात‍िल लवलेश के घर पर तैनात की गई फोर्स
लवलेश तिवारी के घर की सुरक्षा के ल‍िए फोर्स पहुंचा है। अफसरों ने आते ही घर वालों को सचेत किया और दरवाजा बंद कर के अंदर रहने को कहा गया है। अब मीडिया को भी बाहर निकाल दिया गया है।

Ashraf Ahmed Shot Dead News: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड पर आ गई है. देर रात (15 अप्रैल) को गृह मंत्रालय (MHA) की ओर से मामले में रिपोर्ट तलब की गई थी. सूत्रों के मुताबिक, अब उत्तर प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय को मामले की रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट मुख्यमंत्री के साथ यूपी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की बैठक के बाद भेजी गई.

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में माहौल न बिगड़े इसके लिए हर तरह से नजर रखी जा रही है. प्रयागराज समेत पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा आस-पास के जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने, राज्य में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करने की हिदायत दी है.

75 जिलों में धारा 144 लागू

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद का रविवार (16 अप्रैल) को पोस्टमार्टम (Postmortem) किया जाएगा. हत्या के बाद विभिन्न शहरों में पुलिस ने ‘संवेदनशील क्षेत्रों’ में फ्लैग मार्च किया. प्रयागराज के पुराने शहर के चकिया और रजरपुर इलाके में तनाव की स्थिति बताई जा रही है. यूपी सरकार ने राज्य के सभी 75 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है.

कैसे हुई अतीक-अशरफ की हत्या

दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था. मीडियाकर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे तभी हमलावरों ने गोलियां चला दी. बदमाशों ने मेडिकल कॉलेज के सामने अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया. इस पूरे हमले को बाकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया. हालांकि, हत्या के तुरंत बाद ही तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

अब सामने आ सकती है शाइस्ता परवीन

पति की हत्या के बाद अब शाइस्ता परवीन के भी सामने आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चर्चा है कि शाइस्ता परवीन दोपहर तक सामने आ सकती हैं. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित है. वह अतीक और अशरफ के अंतिम संस्कार में शामिल होने की कोशिश कर सकती है. इससे पहले खबर सामने आई थी कि वह अपने बेटे के जनाजे में भी शामिल हो सकती है. हालांकि, पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच वह नहीं आई.