गुजरात में गरजे सीएम योगी, केजरीवाल से लेकर कांग्रेस तक… जानिए- क्या-क्या किए दावे?

CM Yogi roared in Gujarat, from Kejriwal to Congress... know - what claims did he make?
CM Yogi roared in Gujarat, from Kejriwal to Congress... know - what claims did he make?
इस खबर को शेयर करें

(UP CM Yogi Adityanath) ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल (AAP Leader Arvind Kejriwal) को एक ‘नमूना’ करार देते हुए उन पर और उनकी पार्टी पर आतंकवाद (Terrorism) और भ्रष्टाचार (Corruption) का समर्थन करने का आरोप लगाया. गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के सोमनाथ (Somnath) शहर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवारों के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) पर अपने ‘‘मुस्लिम वोट बैंक’’ के कारण अन्य लोगों के धर्मों का सम्मान नहीं करने का भी आरोप लगाया.

योगी ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी (आप) का एक ‘नमूना’ जो आजकल गुजरात का दौरा कर रहा है, आतंकवाद का सच्चा शुभचिंतक है. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भी विरोध किया था. उन्होंने हमारे वीर जवानों से सबूत मांगा था, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की थी.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘जब पाकिस्तान सरकार खुद स्वीकार कर रही थी कि हमले से उनकी कमर टूट गई है, तो ‘आप’ सबूत मांगती रही. आतंकवाद और भ्रष्टाचार का समर्थन करना उनके ‘जीन’ में है.’’

370 और राम मंदिर का जिक्र
योगी ने कहा, ‘‘क्या आप मानते हैं कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा देती? क्या राम मंदिर निर्माण के लिए कांग्रेस या ‘आप’ सहमति देते. वे (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी, बीजेपी सरकार और गुजरात थे जो आपके कठिन समय में आपके साथ खड़े थे. उन्होंने आपको कोविड-19 महामारी के दौरान मुफ्त इलाज, टीके और राशन दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘केवल बीजेपी ही ऐसा कर सकती है क्योंकि हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ में विश्वास करते हैं.’’

कांग्रेस पर लगाया ये आरोप
योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रस्ताव का विरोध किया था. उन्होंने कहा, ‘‘अपने मुस्लिम वोट बैंक के कारण, कांग्रेस कभी भी आपके विश्वास का सम्मान नहीं करना चाहती थी. यही कारण है कि कांग्रेस सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के खिलाफ थी.’’ उन्होंने कांग्रेस पर डॉ. बी. आर. आंबेडकर का अपमान करने और उन्हें चुनाव में हराने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.

केजरीवाल ने किया पलटवार
योगी के उन पर कटाक्ष करने को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि लोगों को बीजेपी को वोट देना चाहिए, अगर वे अभद्र भाषा, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति चाहते हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘‘और अगर आप स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी के कनेक्शन और सड़क चाहते हैं तो अपना वोट मुझे दें.’’