आज राजस्थान में गरजेंगे सीएम योगी, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार

CM Yogi will thunder in Rajasthan today, will campaign for BJP candidates
CM Yogi will thunder in Rajasthan today, will campaign for BJP candidates
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की पहले चरण की सीटों को मथने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। वह भरतपुर, दौसा और सीकर जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री पहली बार किसी अन्य राज्य में प्रचार करने जाएंगे। वहीं सरकार के मंत्री और भाजपा के अन्य बड़े नेता पार्टी की चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए विभिन्न जिलों में बूथ अध्यक्षों और लोकसभा वॉलंटियर सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।

भूपेन्द्र सिंह चौधरी दादरी में रहेंगे
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी रविवार को गौतमबुद्धनगर के दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आजमगढ़ में भाजपा के लोकसभा वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

ब्रजेश पाठक अलीगढ़ और गाजियाबाद में करेंगे प्रचार
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अलीगढ़ और गाजियाबाद, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण अलीगढ़ व मथुरा, आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा मेरठ, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह व मोहित बेनीवाल शामली में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश सहप्रभारी रमेश बिधूड़ी मुजफ्फनगर में संगठनात्मक बैठकें करेंगे और पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

स्मृति इरानी मेरठ में आएंगी
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मेरठ में लोकसभा महिला वांलटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगी। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा प्रतापगढ़ व सुलतानपुर, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भदोही और मीरजापुर, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ अयोध्या व अंबेडकरनगर, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय फर्रुखाबाद तथा सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर हरदोई व लखनऊ में लोकसभा वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

वन मंत्री डा.अरुण सक्सेना संभल व बिजनौर में चिकित्सकों, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी अमरोहा में गैर सरकारी संगठनों तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल शामली में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा सांसद रवि किशन आगरा, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल फतेहपुर और कमलेश मिश्रा उन्नाव में लोकसभा वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।