भारत में कोरोना हो रहा काबू से बाहर, 1 दिन में तीन लाख मामले

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना के दैनिक मामलों (Corona Daily Cases) में कल के मुकाबले में थोड़ी कमी आई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,06,064 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि कल कोरोना के 3.33 लाख मामले सामने आए थे. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में जरूर मामूली कमी दर्ज की गई है, लेकिन सक्रिय मामलों (Corona Active cases) की संख्‍या कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 22,49,335 हो गई है. साथ ही सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल मामलों के 5.69 फीसद तक पहुंच गई है. कोरोना के मामलों में पिछले दिनों आए उछाल के बाद से मौतों का दैनिक आंकड़ा भी बढ़ा है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 439 मौतें दर्ज की गई हैं.

कोरोना से संक्रमितों की संख्‍या के मुकाबले में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी दो लाख से ज्‍यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को मात देकर 2,43,495 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं. इसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या 3,68,04,145 हो गई है.

2 हफ्तों में चरम पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, IIT वैज्ञानिकों ने दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों का हाल बताया

देश में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 20.75 फीसद हो गई है. वहीं वीकली पॉजिटिविट रेट में भी इजाफा हुआ है. वीकली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.03 फीसद तक पहुंच गई है.

देश में बीते 24 घंटे के दौरान 14,74,753 लोगों ने टेस्‍ट करवाया है, जिसके बाद देश में टेस्‍ट कराने वाले लोगों की संख्‍या 71.69 करोड़ हो गई है. साथ ही राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्‍सीन की 162.26 करोड़ डोज दी जा चुकी है.