
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने दलित युवती की बरामदगी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करते हुए मांग की कि युवती को बरामद कर बहला-फुसलाकर उसका अपहरण करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाने की मांग की।
मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट पहुंचे महिलाओं और पुरुषों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली निवासी युवती का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है। गांव के तीन दबंग मुस्लिम युवकों ने युवती का अपहरण किया है। बताया कि युवती की शादी 7 अप्रैल को तय है। प्रदर्शन कर रहे महिला और पुरुषों ने युवती की बरामदगी की मांग करते हुए हंगामा किया। मांग की गई की युवती की बरामदगी कर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।
3 लोगों के खिलाफ एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने युवती का बहला-फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में गांव के तीन दबंग युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। आरोप लगाया कि युवती अपने साथ घर में रखें 2 लाख से अधिक रुपए ले गई।