Driving License हो जाए गुम तो ना लें टेंशन, घर बैठे ऐसे मिनटों में बनवाएं अपना DL

Don't take tension if you lose your driving license, get your DL made in such minutes sitting at home
Don't take tension if you lose your driving license, get your DL made in such minutes sitting at home
इस खबर को शेयर करें

Duplicate Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस, Pan Card, Aadhaar Card या फिर Voter Id Card ये सभी बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं जिनका इस्तेमाल एड्रैस प्रूफ और आईडी प्रूफ के लिए किया जाता है.

आप स्कूटर, बाइक या फिर कार चलाते हैं तो आप जानते ही होंगे कि कोई भी वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना जरूरी है, अगर आप ड्राइव कर रहे हैं और आपके पास DL उर्फ ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपका मोटा चालान भी कट सकता है. अगर आपका Driving License खो गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम आज आप लोगों को इस लेख के जरिए कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आप घर बैठे ही डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

कब कर सकते हैं Duplicate DL के लिए अप्लाई?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कब अप्लाई कर सकते हैं, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं.

आपका डीएल खो गया हो या फिर नष्ट हो गया हो.
जब आप लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस फट/टूट जाए या फिर डीएल पर मौजूद डीटेल मिटने लग जाए.
जब आपके डीएल पर लगी तस्वीर को रिप्लेस करने की जरूरत हो.
ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आप लोगों को https://parivahan.gov.in/parivahan पर जाना होगा और फिर ऑनलाइन सर्विस वाले सेक्शन पर ना है.
ऑनलाइन सर्विस वाले सेक्शन में आपको ड्राइविंग लाइसेंस रीलेटेड सर्विस वाले ऑप्शन पर ना है.
इसके बाद अपने राज्य को चुने और प्रोसीड पर .
इसके बाद आपको अप्लाई फॉर डुप्लीकेट डीएल पर ने के बाद सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद कंटीन्यू पर ना होगा.
इसके बाद आपको अपना DL Number, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड डालने के बाद Get DL डीटेल्स पर ना है.
लाइसेंस डीटेल्स को वेरिफाई करने के बाद मोबाइल और आधार नंबर डालकर कंटीन्यू पर .
इसके बाद आपको सर्विसेज की एक लिस्ट नजर आएगी, इसमें से आपको Issue of Duplicate DL को चुनने के बाद प्रोसीड पर ना होगा.
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां आपको डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आप क्यों अप्लाई कर रहे हैं इसका कारण बताना होगा. कारण बताने के बाद आपको कंफर्म बटन पर ना है.
स्क्रीन पर नजर आ रहा कोड डालकर सबमिट बटन दबाएं. सबमिट बटन दबाने के बाद आपको acknowledgment slip मिल जाएगी जिसे आप सेव करके रख सकते हैं या फिर इसका प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.
जैसे ही आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन पैमेंट कर देंगे आपकी एप्लिकेशन RTO के पास सेंड हो जाएगी.