उत्‍तराखंड में नहर में समाई कार, महिला व तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

Five people, including a woman and three children, died in a canal in Uttarakhand
Five people, including a woman and three children, died in a canal in Uttarakhand
इस खबर को शेयर करें

उधम सिंह नगर:  उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा से बेहद दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां देर रात खटीमा के लोहिया हेड पावर चैनल के समीप एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव नहर से बाहर निकाल लिए हैं ,मरने वालों में 3 बच्चों के अलावा एक महिला और कार चालक शामिल है।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक खटीमा के लोहियाहेड पावर हाउस में महिला कर्मचारी द्रोपति बृहस्पतिवार की देर रात अपनी एक बेटी और भतीजे भतीजी के साथ मायके चकरपुर से लौट रही थी इसी दौरान कार बेकाबू होकर शारदा नहर में जा गिरी। जिसमें कार चालक समेत महिला बाद तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है वही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

बताया जा रहा है मृतका द्रोपदी देवी लोहियाहेड पॉवर हाउस में कार्यरत थी। वही बीते देर शाम चकरपुर अंजनिया निवासी अपने भाई मोहन चंद के घर से अपने भाई के दो बच्चो को लेकर अपने लोहियाहेड स्थित घर को शारदा नहर मार्ग से होकर कार के माध्यम से लौट रही थी। मृतका के घर न पहुंचने पर उसके भाई ने जब फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद मृतका के भाई मोहन चंद ने अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर खोजबीन शुरू की। जिस पर उसे कार लोहियाहेड हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में नदी में गिरी हुई दिखी। मृतका के भाई ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

जिसके उपरांत पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से कार से सभी पांचों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन पुलिस द्वारा कार से 5 लोगों को बाहर निकाले जाने पर उनकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में सभी मृतकों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई गतिमान है। इस दुखद घटना के बाद खटीमा क्षेत्र में शोक की लहर है।

मृतकों का विवरण

मृतक द्रोपति देवी उम्र 34 वर्ष वाइफ ऑफ देवेंद्र निवासी लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी।

ज्योति D/O स्वर्गीय देवेंद्र निवासी लोहियाहेड,खटीमा। (मृतका द्रोपदी की बेटी)

मोहन सिंह धामी s/o बहादुर सिंह धामी, निवासी नगरा तराई खटीमा।(कार चालक)

दीपिका D/O मोहन चंद, उम्र 7वर्ष ,निवासी अंजनिया,चकरपुर,खटीमा।

सोनू उम्र 5वर्ष, पुत्र मोहन चंद,निवासी अंजनिया ,चकरपुर,खटीमा।