स्वतंत्रता दिवस पर गहलोत ने दिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, किया बड़ा ऐलान

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर लगी पाबंदियों में छूट को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. राज्य सरकार ने आज इस संबंध में आदेश जारी किया। अब प्रदेश में कर्मचारियों व अधिकारियों के तबादले 15 सितंबर तक होंगे. पहले तबादलों में छूट की अवधि 14 अगस्त तक ही थी. सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की इच्छा को देखते हुए इस अवधि को बढ़ा दिया है। इन विधायकों ने सीएम गहलोत से तबादलों की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। इस पर गहलोत ने स्वीकृति देते हुए इस संबंध में निर्देश जारी किए और उसके बाद इसके आदेश जारी किए गए. प्रदेश के छह जिलों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं, उनका तबादला नहीं हो सकेगा. जरूरत पड़ने पर राज्य चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होगी। पिछले कई दिनों से राज्य के विभिन्न विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है.