यूपी बोर्ड हाई स्कूल में बेटियों का रहा जलवा, लड़कों से किया बेहतर परफॉर्म

Girls excel in UP Board High School, perform better than boys
इस खबर को शेयर करें

UP Board UPMSP Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर परफॉर्म किया है. वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा के लिए रिकॉर्ड संख्या में 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया.

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स

शुभम वर्मा (SHUBHAM VERMA)
विष्‍णु चौधरी (VISHU CHAUDHARY)
काजल सिंह (KAJAL SINGH)
राज वर्मा (RAJ VERMA)
कशिश मौर्या (KASHISH MAURYA)

UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स

यूपी बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.
प्राची निगम (Prachi Nigam) (591 अंक)
दीपिका सोनकर (Deepika Sonkar) (590)
नविका सिंह (Navika Singh), स्वाति सिंह (Swati Singh), दीपांशी सिंह सेंगर (Dipanshi Singh Sengar ) (588 अंक)

UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड में बेटियों का रहा दबदबा

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल भी हाई स्कूल फाइनल परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है.
लड़कियों का पास प्रतिशत: 93.40 प्रतिशत
लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05 प्रतिशत